सेफ सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर सफाई कर्मियों को निशुल्क पी पी ई किट और गरीब बच्चों में किया खाद्यान्न वितरण

 

गोरखपुर, ( पवन गुप्ता )स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर   पर  देश में फैले हुए करोना से मुक्ति दिलाने और उससे बचाव हेतु  सेफ सोसाइटी द्वारा नगर निगम के प्राँगण में 250 निःशुल्क  पी. पी. ई. किट   सफ़ाई कर्मियों को वितरण किया  गया जिस में 40 प्रतिशत महिलाएं और 60 प्रतिशत पुरुषों  की संख्या थी । सेफ सोसाइटी  का कोविड महामारी में देश की आम जनता के लिए बहुत सराहनीय प्रयास रहा है अब तक महाराज गंज, कुशीनगर और गोरखपुर के जिला अस्पतालों में  निःशुल्क वेंटिलेटर बेड मुहैय्या कराये गए हैं। इस के अलावा करोना काल के तीव्र गति में भिन्न भिन्न जिलो में जैसे महाराज गंज, बस्ती, देवरिया,गुड़गाँव, दिल्ली, कुशीनगर,बलिया और गोरखपुर आदि में करोना से जुडी हर सहूलियात  और राहत सामग्री जैसे चिकित्सकों के पैनल द्वारा मरीजों को निःशुल्क टेलीफोनिक कंसल्टेशन, मेडिसिन सपोर्ट, ऑक्सीमीटर, रेगुलेटर, वेंटिलेटर , आई. सी. यू. बेड, खाली सिलेंडर, ऑक्सीजन एवं खाद्य सामग्री वितरण और कोरोना रक्षक किट  का वितरण भी किया गया है।

उसके बाद सेफ सोसाइटी के द्वारा धर्मशाला चौराहा पर संस्थान "हम है ना" के प्रांगण में स्लम और रेलवे स्टेशन के आस पास  रहने वाले बच्चों के साथ 15 अगस्त के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ और झंडा रोहण किया गया। बच्चो को स्वतंत्रता दिवस और तिरंगे के महत्व को बताया गया  । संस्थान "हम है ना " की तरफ से चाय, मिष्ठान, बिस्किट और छोले भटूरे  का वितरण किया गया  साथ साथ  मारवाङी मंच  रोटरी यूफोरिया के द्वारा  भी खाद्यान्न का वितरण हुआ। सेफ सोसाइटी निरन्तर 15 वर्षों से बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है  जिस का उद्देश्य बच्चो और महिलाओं अधिकारिक रूप से उत्थान करना है। इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि गोरखपुर के मेयर  सीताराम जयसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, नगर निगम  के सचिव और संस्थान के  कर्मचारी बृजेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव , एज़ाज़ुल  खान, 90 ऍफ़ एम् लॉडस्पीकर से आर. जे. सोनी पाठक,अनिल दुबे

 ब्रजेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव , एज़ाज़ुल  खान, सबीहा शाहीन, शर्मिला गुप्ता, जसपाल सिंह, विशाल मिर्गवानी, जय नारायण श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव और मारवाङी मंच  रोटरी यूफोरिया की महिला पदाधिकारी  मौजूद थीं।

टिप्पणियाँ