गायत्री परिवार ने मनाया राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ

गोरखपुर, (पवन गुप्ता) अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कृष्णजन्माष्टमी के शुभवसर पर देव संस्कृति विश्वविधालय के कुलपति चिन्मय पांड्या एवँ शांतिकुंज प्रमुख श्रद्धेया शैल बाला जीजी की आन लाइन अध्यक्षता एवं शक्तिपीठ प्रमुख के पी दुबे जी के निर्देशन में राष्ट्र स्तर पर पूरे राष्ट्र में एक साथ एक समय राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ प्रातः 9 बजकर 30 मिनट पर सम्पन्न हुआ। 
इसी क्रम में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट एवं युवा प्रकोष्ठ के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर जिला समन्वयक अशोक तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्र से आहुति प्रदान कर में राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।  इसके अंतर्गत औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के अंर्तगत युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पर प्रत्येक रविवार को तीन घरों में पांच गमलों में औषधीय पौधों का रोपण कराया जाएगा और उस परिवार को गायत्री परिवार के रचनात्मक अभियान से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 
राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ में ट्रस्टी मार्कण्डेय पांडेय, बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, जिला समन्वयक अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी अचुट्या नंद शर्मा, कुसुम यादव, गिरिजेश पटेल, राम आशीष यादव, सतीश सिंह, हेमन्त त्रिगुणायत, गणेश यादव, अमन पांडेय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, महंत यादव, विजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ