गोरखपुर ब्रेकिंग

 गोरखपुर,(पवन गुप्ताराप्ती और रोहिन समेत जिले की 6 नदियों ने मचाया तांडव

सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुकी हैं अब तक 179 गांव बाढ़ की चपेट में

रोहिन नदी का जलस्तर खतरनाक स्थिति में राप्ती नदी ने भी डराया

बाढ़ की वजह से 188180 आबादी प्रभावित हुई है वहीं 27640 हेक्टेयर क्षेत्रफल फसल बर्बाद हुई है

गोरखपुर जिले के गोला तहसील में सर्वधिक अधिक 53 गांव, सदर में 45 सहजनवा में 32 कैंपियरगंज में 13 चौरी चौरा में 9 खजनी में 18 बासगांव में 9 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं

जिला प्रशासन की तरफ से 272 नाव को लगाया गया 

 मेडिकल टीम लोगों का उपचार कर रही है पशु चिकित्सकों को भी लगाया गया है अब तक 12148 खाद्यान्न पैकेट बांटे जा चुके हैं

टिप्पणियाँ