प्रधान को बचाने में जुटा थाना तरया सुजान

कुशीनगर, ( पवन गुप्ता ) उल्लेखनीय है की हाल ही में चर्चा में रहा कुशीनगर का थाना तरया सुजान के अंतर्गत ग्राम गड़हीया चिंतामन ,जो की पुर्व प्रधान वेदांती देवी पत्नी रामरूप यादव के ऊपर सरकारी धनराशि गमन का आरोप लगा। हाईकोर्ट प्रयागराज के आदेश पर जिले के बड़े अधिकारी द्वारा इस जांच को सम्पन किया गया। यह जांच अखिलेश्वर किशोर शाही के द्वारा करवाई गई थी। जांच में पूर्व ग्राम प्रधान व सचिव को सरकारी धनराशि का गमन के आरोप में पाया गया। इस मामले में ये गांव अखबारों के पन्नो में सुर्खियों में रहा  तब पश्चात् सीडीओ कुशीनगर के आदेश पर तरया सुजान थाने में धारा 409 में एफआईआर पंजीकृत किया गया। अब सवाल ये खड़ा होता है की जब जिले के उच्च अधिकारी ने जांच में आरोप सिद्ध कर दिया उसके बावजूद तरया सुजान थाना कार्यवाही करने में हिचकिचा रहा है। कार्यवाही न करना  तरया सुजान थाने के लिए आमबात है। आए दिन ये थाना विवादो में रहा है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर जो एफआईआर पंजीकृत हुआ,  उस पर भी कार्यवाही के नाम पर अंगूठा दिख रहा है। इस से तो ये सिद्ध हो जाता है की तरया सुजान थाने से बड़ा हाईकोर्ट भी नही है। थाना के जांच अधिकारी धनंजय राय से जब बात हुई तो उनका कहना है की हम एक साल भी जांच में लगा सकते है। अब इस मामले में तुल पकड़ता हुआ दिख रह रहा है ,। अखिलेश्वर शाही ने कहा की थाना तरया सुजान प्रधान को बचाने में लगी हुई है। जांच के नाम पर आश्वाशन दिया जा रहा है। मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो मैं आगे की कार्यवाही के लिए तैयार हूं।

टिप्पणियाँ