संत कबीर के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता-बीबी परमजीत कौर

पवन गुप्ता 

गोरखपुर,1 अगस्त। जिस तरह से आज पूरी दुनिया में सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है। क्षेत्रवाद, जातिवाद, कट्टरवाद जैसे अनेकानेक वाद का बोलबाला है। ऐसे में समूची दुनिया के सामने संत कबीर दास नाम का एक ऐसा विचार सरीखा व्यक्तित्व है जिसके सिद्धान्त के पालम से ही विश्व शांति संभव है। यह बातें दुनिया में संत कबीर दास के नाम पर बने इकलौते गुरुद्वारा,कसरवल की प्रशासिका बीबी परमजीत कौर राना ने आज में आयोजित एक सम्मान समारोह में कही। यूपी जर्नलिस्ट्स यूनियन की गोरखपुर इकाई के पदाधिकारियों का रविवार को कसरवल स्थित गुरुद्वारा भगत कबीर जी में सम्मान किया गया। बाहर से आए सैकड़ों की संगत की मौजूदगी में उल्लास भरे माहौल के बीच बीबी राना ने पदाधिकारियों का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा के प्रभारी सरदार तेजपाल के संचालन में आयोजित इस समारोह में यूनियन के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष भूपेन्द्र द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष अमित सिंह ‘मोनू’ , उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ,अमरेन्द्र पाण्डेय , महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश चन्द्र ओझा, राघवेन्द्र पाण्डेय उत्कर्ष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फर्रूख जमाल , कार्यकारिणी सदस्य कंचन त्रिपाठी , शरीफ नवाज  और विशाल सिंह को गुरुग्रंथ साहिब के दरबार में सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पूर्व पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा साहब में मत्था टेका। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन के साथ-साथ गुरुद्वारे के सेवादार आदिजन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ