मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को दी साप्ताहिक बन्दी में राहत - सिंघानिया

गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ)  चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि  यूपी में अब एक दिन की साप्ताहिक बंदी को भी हटा दिया गया है अब रविवार को भी दुकानें खुलेंगी शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ सप्ताह में सातों दिनों तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की अनुमति दी है सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है सिंघानिया ने कहा कि हमारी संस्था के साथ  उत्तर प्रदेश के अधिकांश   व्यापार मंडलों के माध्यम से यह मांग लगातार की जा रही थी कि जब सप्ताह में छह दिन सभी प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं तो सिर्फ रविवार के लिए प्रतिबंध क्यों रखे जाएं क्यों सभी मार्केट रविवार को बन्द होने के कारण  व्यापार सुचारू रूप से नहीं हो पा  रहा है वहीं व्यापारियों को अपने व्यापार सम्बन्धित काम के साथ परिवार के काम को पूरा करने के लिए व्यापार में  रूकावट पैदा हो रहीं थी इस समस्या से सभी व्यापारी हताश एवं परेशान थे जिससे  व्यापार में  हो रहे घाटे से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया था। सिंघानिया ने कहा कि हमें खुसी है की मुख्यमंत्री जी ने हम सब की न्याय संगत बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर व्यापारियों को बहुत बडी राहत देने का फैसला  लिया जिसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी के अभारी है साथ ही सभी व्यापारियों से हार्दिक निवेदन है कि कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य करें । 

टिप्पणियाँ