बिहार के गोपालगंज की रहने वाली कुमारी सपना यूनिवर्सिटी बस स्टैंड से हुई गुम

गोरखपुर, (पवन गुप्ता)बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे गांव की रहने वाली सपना कुमारी उम्र 12 वर्ष जो कि बस से गोरखपुर अपने चाचा के वहाँ मिलने आ रही थी। सपना के चाचा ने बताया कि सपना आज सुबह 6 बजे बस से निकली और सुबह लगभग 9 बजे तक यूनिवर्सिटी बस स्टैंड के पास बस से नीचे उतर गई। बस के ड्राइवर ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी चौराहे पर बस से नीचे उतर गई थी। सपना के पास कोई मोबाइल नही है सपना को बस स्टैंड पर रिसीव करने गए उनके चाचा ने बस स्टैंड पर काफी खोजबीन की लेकिन सपना का कोई पता नही चल पाया। अभी भी सपना के चाचा बस स्टैंड के पास खोजबीन कर रहे है जिस किसी भी व्यक्ति को सपना के बारे में कोई जानकारी मिले वह दिए गये मोबाइल नम्बर  07070418294 पर संपर्क कर सपना के बारे में जानकारी दे सकते है।

टिप्पणियाँ