बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रयास करें शिक्षक:- एस एस पांडेय

गोरखपुर, ( रवि गुप्ता )बच्चे ही देश का भविष्य है, हर स्कूल में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए कि बच्चों के अंदर  देशभक्ति की भावना के साथ-साथ देश को आगे बढ़ने की क्षमता का विकास हो और शिक्षकों का यह प्रयत्न होना चाहिए कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य करें क्योंकि आज समाज में समस्तिचेतना  के विकास की आवश्यकता है ।

उक्त बातें हिमालयन पब्लिक स्कूल ,बिछिया, गोरखपुर के प्रबंधक शिव शंकर पांडे  ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही ।

 इस अवसर पर उन्होंने 15 अगस्त के महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया और अमर शहीदों के बलिदान पर विस्तृत चर्चा की ।

 आपको बताते चलें कि शिव शंकर पांडे विद्यालय के प्रबंधक के साथ-साथ एक आध्यात्मिक विचारक भी हैं और उन्होंने अपने स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा पर भी बल देते हुए शिक्षकों को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि उनके विद्यालय से निकलने वाले बच्चे सिर्फ आधुनिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक भी होने चाहिए ।

टिप्पणियाँ