पाजिटिव केस के संपर्क में आने वालों की हो रही कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग

महराजगंज,( पवन गुप्ता )जिले के बलुआ गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन भी काफी सतर्क है। यह गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धानी के अंतर्गत आता है। कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम कैम्प कर रही है। इसके साथ ही शासन के निर्देश पर कुल 171 लोगों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गये हैं।

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. आईए अंसारी और वरिष्ठ सहयोगी एसके सिंह  स्वास्थ्य टीम के साथ गांव में गये थे। पाजिटिव मिले सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेट कराया जा चुका है । दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं। नियमित फॉलोअप करने के लिए सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है।

        उन्होंने बताया कि बलुआ में मिले 19 पाजिटिव व उनके संपर्क में आने वाले 171 लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज भेजा गया । गांव में सर्दी, जुकाम, व बुखार से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग कर दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है। सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गयी है।  सर्वे के लिए सभी आशा कार्यकर्ता, एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर लगाए गए हैं जो लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के साथ स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी के अधीक्षक डॉ.प्रकाशचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत बलुआ की आबादी करीब 12 हजार के आसपास है। वहां के सभी लोगों की कोरोना जांच के लिए मोबाइल टीम लगायी गयी है। गांव में दस स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर घरों को घेर दिया गया है तथा उन स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। बलुआ में जांच पूरी हो जाने के बाद ग्राम पंचायत खजुरगांवा, घघवा, खैराट, सोनौरा, कुनवार, मोगलहा में भी लोगों की कोरोना जांच करायी जाएगी। ग्राम पंचायत बलुआ में कोविड टीकाकरण के लिए भी पांच लोग लगाए गए हैं।

कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि पूरे जिले में कोरोना जांच के लिए 12 टीम लगायी गयी है, जो भी 12 ब्लाकों में कोविड जांच करती है। प्रतिदिन दो हजार लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य है।

सीएमओ डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल के प्रारंभ से अब तक कुल चार लाख 47 हजार 814 व्यक्तियों के कुल सात लाख 56 हजार 595 नमूने की जांच हुई , जिनमें से 12404 पाजिटिव मिले। वर्तमान में कुल 23 एक्टिव केस हैं।

इन बातों का रखें ख्याल 

कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी ने अपील की है कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और टीके की दोनों डोज लगवा लें तो संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाएगा।  मोहर्रम और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए लोगों को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है । मॉस्क के इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता और दो गज की दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना है ।

टिप्पणियाँ