डिवाइडर न होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है़ - भुवनपति निराला

चौरी चौरा,(विश्वदेव सर्राफ) चैंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल चौरी चौरा के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला के द्वारा उपमुख्य मंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी को चौरी चौरा के गोरखपुर देवरिया मार्ग पर दो पेट्रोल पंप व राघोपुर जाने वाले मार्ग पर डिवाइडर न होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है़ अवगत कराया जिस पर डिवाइडर बनाने हेतु जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन दियेl






टिप्पणियाँ