UPDF,व बी कॉम्फी,कला निकेतन के द्वारा महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया

( पवन गुप्ता )

उत्तर प्रदेश डवलपमेंट फोरम व बी कॉम्फी सेनेटरी पैड द्वारा निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम निचलौल के ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि  निचलौल नगर अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया व विशिष्ट अतिथि यूपीडीएफ अंतरास्ट्रीय महासचिव सीए पंकज गांधी जायसवाल जी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित किया गया । और कार्यक्रम को शुरुआत किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सुरक्षा स्वछता को मद्देनजर रखते हुए निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया। जिसमें डॉ कालिंदी सिंह ने उपस्थित महिलाओं को सेनेटरी पैड व उसके प्रयोग के बारे में विधिवत जानकारी दी । साथ ही मलवेरी कान्वेंट स्कूल की संरक्षक श्रीमती शुभ्रा सिंह जयसवाल ने भी महिलाओं के सुरक्षा के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं को लाज शर्म छोड़ सेनेटरी पैड प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। और

वही मुख्यातिथि यूपीडीएफ महासचिव पंकज जायसवाल ने कहा कि हमारे देश में 62 प्रतिशत महिलाएं सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं करती है। जिससे बच्चेदानी का कैंसर ज्यादा होता है। किसी भी माध्यम से मिले लेकिन पैड का उपयोग जरूर करना चाहिए। जिससे बांझपन व कैंसर से बचा जा सकता है। पीरियड्स के समय साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।  पीरियड्स के दौरान होने वाले गलतियों से तरह-तरह की बीमारियां को देखते हुए बचने के लिए हमारे सरकार के द्वारा भी महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकार सेनेटरी पैड बनाने के लिए सहयोग भी कर रही है। जिसे कुटीर उद्योग के रूप में शुरू कर लाभ लीया जा सकता है। 

कार्यक्रम के दौरान 500 सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरण किया गया। मंच संचालक विनय पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक रामवृक्ष सुरेश प्रसाद कला निकेतन के प्रोप्राइटर सुरेश मद्धेशिया द्वारा किया गया। इस दौरान यूपीडीएफ जिला अध्यक्ष अमित अंजन,डॉ कालिंदी सिंह, शुभ्रा सिंह जायसवाल, कला निकेतन के एमडी विनय मद्धेशिया एवम गीता देवी  बी कॉम्फी सेनेटरी पैड के प्रबंधक  मो० ओसामा एवम आशीष त्रिपाठी, नीतीश गुप्ता,जूही, काजल, नसीम, मनीष, अन्य लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे । साथ ही उपस्थित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

टिप्पणियाँ