गोरखपुर टैलेंट हंट शो प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर को

गोरखपुर, (पवन गुप्ता)संगीत कलाकार यूनियन गोरखपुर इकाई द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर "गोरखपुर टैलेंट हंट शो" प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल भवन आर्यनगर में किया जा रहा है। जिसका ऑडिशन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। ऑडिशन में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक कलाकार ऑडिशन फॉर्म मोबाइल नंबर 8707395630 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

 उक्त कार्यक्रम जानकारी संगीत कलाकार यूनियन गोरखपुर के जिलाध्यक्ष विक्की ने दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुष्पदंत जैन,पीसी गुप्ता जिला जज  (रिटायर्ड),संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवारी संगीत कलाकार यूनियन जयपुर राजस्थान,राष्ट्रीय सचिव, रमेश जैन बॉलीवुड आर्टिस्ट एवं म्यूजिक डायरेक्टर उपस्थित रहेंगें।




टिप्पणियाँ