कोतवाली पुलिस ने डुगडुगी बजाकर अपराधियों की ली खबर

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)अपराध के रोकथाम और अपराधियों की नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। 

इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर के नेतृत्व में जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के घरों पर डुगडुगी बजाकर आसपास के लोगों को सचेत करने की कार्यवाही किया गया। 

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि कोतवाली थानांतर्गत गोलू कुरैशी, शानू कुरैशी, यासिर के अलावा मोहम्मद फ़ज़ल और मोनू जैसे कुल पांच अपराधियों के घरों पर डुगडुगी के साथ पड़ोस के लोगों को बताया गया कि उनके आसपास किस तरह के अपराधी रह रहे हैं इसके साथ ही अभियुक्तों की तस्दीक की गई कि  वर्तमान में वह कहाँ रह रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का मुनादी अभियान जारी रहेगा।

मुनादी अभियान में चौकी प्रभारी नखास रामसिंह, चौकी प्रभारी बेनीगंज विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद राय, आशीष यादव के अलावा कई आरक्षी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ