प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)खाद कारखाना को चालू कराने के लिए आगामी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा 14 सितंबर को फर्टिलाइजर खाद कारखाने पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फर्टिलाइजर खाद कारखाने को चालू करने के लिए आने की संभावनाओं को देखते हुए बैठक की गई थी उसी बैठक को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बैठक की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त रवि कुमार एन जी ने किया। बैठक में प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बिजली निगम आदि विभागों के अफसरों को भी बुलाया गया था।  अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री गोरखपुर आएंगे। इसके मद्देनजर तैयारियां समय से पूरी कर लेनी है। जुलाई 2016 में खाद कारखाना का शिलान्यास करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव का यहीं से बिगुल फूंका था। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में पीएम मोदी खाद कारखाना के मैदान में आए थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खाद कारखाना और एम्स मिलने के साथ ही पूर्वांचल के नागरिकों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की भी सौगात मिल सकती है। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

खाद कारखाना का लोकार्पण इसी साल फरवरी महीने में होना तय था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देर हुई। इसके बाद जुलाई में लोकार्पण की तैयारी थी लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण फिर काम रुक गया। अब अक्टूबर में नीम कोटेड यूरिया के उत्पादन के लिए खाद कारखाना तैयार हो रहा है। डीमिनरलाइज्ड प्लांट को छोड़कर अन्य सभी कार्य तकरीबन पूरे हो चुके हैं। मशीनों का ट्रायल भी तेजी से चल रहा है। बैठक में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा सीडीओ इंद्रजीत सिंह एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी एच यू आर एल एमडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ