मुख्यमंत्री जी ने पुलिस महकमे में दांगी लोगों की जांच जो आदेश जारी किया है निचित्य रूप से ऐसे लोगों पर कारवाई आमजन के साथ न्याय के सम्मान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है -सिंघानिया -

 गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि  मनीष गुप्ता के प्रकरण पर मुझे मिली जानकारी के  तुरंत बाद हमने माननीय मुख्यमंत्रीजी के कार्यालय को मोबाइल के माध्यम से अवगत कराते हुए कठोर से कठोर कारवाही की मांग की माननीय मुख्यमंत्री जी ने हम सब की जानकारी एवं प्रशासन स्तर  पर उपरोक्त मामले को   संज्ञान में लेकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश जारी किया इसके बाद से माननीय मुख्यमंत्री जी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यापारी संगठनों की मांग के साथ आज माननीय मुख्यमंत्री जी  से मृतक के परिजनों ने मुलाक़ात की  जिसपर मुख्यमंत्री जी ने  आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और यथासंभव जो भी होगा शासन स्तर पर परिवार के देखरेख की जिम्मेदारी के साथ मनिषगुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा की राशि दी जाएगी सिंघानिया ने कहा है कि  परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच की अनुमति के साथ कैस का स्थांतरण कानपुर में  करने की अनुमति दी है हम  माननीय मुख्यमंत्री जी के  इस प्रकरण पर उचित और सराहनीय कदम उठाया है वही पुलिस महकमे में दांगी लोगों की जांच जो आदेश जारी किया है निचित्य रूप से ऐसे लोगों पर कारवाई आमजन के साथ न्याय के सम्मान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है हम फिर से माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं ।

टिप्पणियाँ