टाटा संस का शीर्ष स्तर पर नेतृत्व में ढांचागत बदलाव से इंकार

 

नयी दिल्ली 15 सितंबर (वार्ता) देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह टाटा संस ने ग्रुप के नेतृत्वकर्ता में ढांचागत परिवर्तन के उद्देश्य से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की तलाश किये जाने की खबरों का खंडन करते हुये आज कहा कि शीर्ष स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने आज यहां जारी एक बयान में कहा “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि शीर्ष स्तर पर परिवर्तन नहीं हो रहा है जैसे मीडिया के एक वर्ग में खबर आ रही है। इस तरह का कोई भी निर्णय यदि होगा तो यह नामांकन और मानदेय समिति द्वारा लिया जायेगा। हम इस तरह की खबर से बहुत ही निराश है क्योंकि इससे नियमित परिचालन प्रभावित होता है।”

मीडिया ऐसी खबरें आ रही है कि देश के इस सबसे बड़े औद्योगिक समूह में शीर्ष स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी हो रही है और इसके लिए एक सीईओ का पद सृजित किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ