मछली पट्टा के बोली मे शामिल होने पहुंचे दो गुट मे मारपीट,बीच बचाव मे आये अधिवक्ता पर हमला

गोरखपुर, (पवन गुप्तातहसील क्षेत्र के कटवर निवासी दो पक्ष सोमवार को तालाब पट्टे की बोली लगाने खजनी तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में दोनों पक्ष किसी बात को लेकर भिड़ गए बीच-बचाव करने पहुंचे अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय की लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई देखकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बवाल करने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया,खजनी इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य ने बताया रंजीत श्रीवास्तव के तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात के अलावा छ:नामजद आरोपी कटवर गांव निवासी ओंकार नाथ यादव व तारापति पुत्रगण छबिलाल,हरेंद्र पुत्र तेज प्रताप, बृजेश पुत्र सीताराम, भास्कर व रत्नेश पुत्रगण तारापति  के खिलाफ धारा147,323,

504,506,307 के अंतर्गत मुकदमा

दर्ज किया गया है,पुलिस दो आरोपियों कोअपनी कस्टडी में ले लिया है,पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है,

बता दे सोमवार 11:00 बजे. के करीब तहसील परिसर में कटवर निवासी रंजीत श्रीवास्तव व गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ तालाब पट्टा की बोली मे शामिल होने के लिए तहसील परिसर पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए। बचाव करने आए अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय को लोगों ने पीट दिया। तहसील परिसर में पिटाई होते अधिवक्ता को देख वकील सब आक्रोशित हो गए।मामला तुल पकडने से पहले आरोपी को दबोच लिया गया,वहीं खजनी तहसील के सभी अधिवकता एकत्र होकर आरोपी पर गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज कराने के लिए खजनी थाना परिसर में एकत्रित हो गये, जहां पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी

टिप्पणियाँ