हुक्का बार से हिरासत में लिए गए चार युवक व स्कूल ड्रेस में नाबालिग लड़की

चरगांवा, (पवन गुप्ताशाहपुर थाने के पादरी बाजार इलाके में लंबे समय से हुक्का बार चल रहा हैं गत कुछ माह पूर्व पूरे प्रदेश में चल रहे हुक्का बार को बन्द करने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय ने दिया था जिसके बाद पादरी बाजार की पुलिस की सक्रियता से हुक्का बार बन्द हो गया लेकिन समय बीतते ही हुक्का बार मालिक ने हुक्का बार को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया पड़ोसी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेस्टोरेंट के आड़ में हुक़्क़बार अब भी चलता है जिसमे युवक युवतियों से मोटी रकम लेकर अलग अलग फ्लेवर के हुक्के पिलाये जाते है। सोमवार सुबह 8 बजे सी सी टी वी खंगालने गयी पादरी बाजार उपनिरीक्षक राकेश कुमार के सहकर्मी पुलिस की टीम जब संगम चौराहे के एक निजी कटरे में पूर्व में चल रहे हुक़्क़बार पर पँहुची तो नाबालिग स्कूल ड्रेस में मौजूद छात्रों को देखकर पुलिस को शक हुआ शक होने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार मे छापे मारी की व मौके से चार युवकों को हिरासत में ले लिया व पादरी बाजार पुलिस ने डायल 112 टीम को बुलाकर चारो युवकों व महिला पुलिसकर्मी बुलाकर नाबालिग स्कूली छात्रों को थाने भेज दिए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा व हिरासत में लिए गए युवकों के अभिभावक भी थाने पर पहुंचे है व युवकों के अभिभवक व छात्रा के अभिभवक आपस मे परिचित है।

इस घटना के बावत शाहपुर थानेदार दुर्गेश सिंह का कहना हैं कि मैं गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में हूँ मुझे कुछ भी जानकारी नही हैं।

टिप्पणियाँ