रैस्टोरेंट होटल सहित से सम्बन्धित कारोबारीयो को मिली राहत

गोरखपुर, (विश्वदेव सर्राफ) चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें सिंघानिया  कहा हैं की कोरोना महामारी के कारण काफी समय से रैस्टोरेंट होटलों का व्यापार काफी प्रभावित हो गया था जिससे उपरोक्त कारोबारीयो के साथ इस कारोबार से जुड़े व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था जिसके सम्बन्ध में हमारे संगठन के साथ ही प्रदेश के अनेक व्यापारी संगठनों ने सरकार का इस प्रकरण में घ्यान दिलाने के साथ उपरोक्त कारोबार के समय सीमा में बढोतरी की मांग की गयी थी जिसपर शासन ने एक घन्टे की बढ़ोतरी कीं है सिंघानिया ने कहा कि निश्चित तौर पर यह कदम  होटल, रेस्टोरेंट और उपरोक्त कारोबार से जुड़े व्यापारियों  के बाजार के लिए महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है इससे उपरोक्त कारोबारीयो को कारोबार में राहत मिलेगी और कारोबार एक बार फिर से अपनी रफ्तार में पहुंचेगा  माननीय मुख्यमंत्री जी जी निदेश पर जारी  शाासन के इस आदेश  का स्वागत करते हुए संस्था की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है सिंघानिया ने कहा कि  अब रात 11 बजे तक खुलेंगे होटल रैस्टोरेंट सहित मार्केट जिसमें  व्यापारिक गतिविधियों की छूट है सिंघानिया ने सभी व्यापारियों से कहा है कि हमें अभी सजग-सजाते रहते हुए कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी के साथ माक्स अनिवार्य रूप से स्तेमाल करने के साथ सेनीटाइजर का स्तेमाल अवश्यक करें जो हम  सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका हर हाल में पालन करें बैठक में  विकासअग्रवाल, पवनसिधानिया,  भुवनपतिनिराला, बिजयसिंघानिया, राजूगुप्ता, सुरेशजायसवाल, सुरेशअग्रवाल, गुलजारीयादव, अभयनिषाद, मनोजअग्रवाल, सुरजअग्रवाल, शरदखण्डेलवार, अरूणशुक्ला, सतीशगुप्ता, राजेशछापडीयाॅ, गोरवगुप्ता, राहुलजी, राजलखमानी, अभिमन्युवर्मा, राजकुमारकसौधन, अनिलअग्रवाल मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ