गोरखपुर के शहरी इलाकों में कमर तक लगा पानी

गोरखपुर; (पवन गुप्तालगातार दो दिन से जलभराव दूर करने के लिए टैंकर में पानी खींचने की नगर निगम की कोशिश का असर दिखने लगा है। कई इलाकों में नागरिकों को जलभराव से राहत मिली है। हालांकि सिंघडिय़ा समेत ज्यादा जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले हजारों नागरिकों को अब भी कोई फायदा नहीं मिला है। इन इलाकों से नाला और पंपिंग सेट के माध्यम से नगर निगम प्रशासन पानी निकालने में जुटा है। कई इलाकों में इतना पानी लग गया है क‍ि लोग अपने घरों की छत पर शरण लेने को मजबूर हैं।

टैंकरों से न‍िकल रहा पानी

इस बीच नगर निगम प्रशासन ने दो सक्शन मशीनें बढ़ा दी हैं। शहर में अब 16 सक्शन मशीनों से कालोनियों में इकट्ठा पानी निकाला जा रहा है। सबसे ज्यादा चार सक्शन मशीनें बशारतपुर वार्ड में लगाई गई हैं। हालांकि सिंघडिय़ा, बडग़ो, कजाकपुर, सेंदुली बेंदुली, राजनगर कालोनी, बिछिया, गोकुलपुरम, गोकुलधाम, गणेशपुरम आदि कालोनियों के नागरिकों को अब भी जलभराव से राहत नहीं मिली है।


बशारतपुर में गड्ढे से अतिक्रमण हटाया जाएगा

वार्ड नंबर नौ बशारतपुर में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जलभराव का निरीक्षण किया। पता चला कि एक बड़े गड्ढे में मिट्टी भरकर उस पर भवन का निर्माण करा लिया गया है। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने जलकल के अवर अभियंता अनिल श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वह तत्काल पानी निकालने में जुट जाएं। पार्षद राजेश तिवारी ने नगर आयुक्त को वार्ड में जलभराव वाले स्थानों के बारे में बताया। इस दौरान प्रभारी अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अवर अभियंता नर्वदेश्वर पांडेय, कर अधीक्षक बीके लाल, स्टेनो बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


दो वार्डों में बंद मिले सभी पंपिंग सेट

पानी निकालने के लिए लगाए गए पंपिंग सेट के ज्यादातर समय बंद रहने की नागरिकों की शिकायत सोमवार को सही साबित हुई। नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण में वार्ड नंबर एक व पांच में एक भी पंप नहीं चलता मिला। वार्ड नंबर 12 में चार में से एक पंपिंग सेट बंद मिला। नगर आयुक्त ने जिम्मेदार अवर अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा है।


तुर्रा नाला तक हो रही खोदाई

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में देवरिया रोड पर वनसप्ती से तुर्रा नाला तक क'चा नाला की खोदाई का काम तेजी से चल रहा है। नाला की खोदाई हो जाने के बाद सिंघडिय़ा के साथ ही देवरिया रोड के किनारे बसी कालोनियों की जलभराव की समस्या का समाधान होगा।

मां अंबे नगरी की कोई नहीं ले रहा सुधि

स्पोट्र्स कालेज पेट्रोल पंप के पास बनी मां अंबे नगरी में जलभराव से नागरिकों की मुसीबत बढ़ गई है। आरोप है कि तकरीबन दो महीने से लगातार जलभराव के बाद भी नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कालोनी के उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि जलनसुनवाई पोर्टल से लगायत सभी अफसरों को जलभराव की जानकारी दी जा चुकी है लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है। सांप-बि'छू घरों में घुस जा रहे हैं, पानी से उठ रही बदबू से नागरिकों का बुरा हाल है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से तत्काल जलभराव दूर कराने की मांग की है।

शक्ति नगर में भी जलभराव

वार्ड नंबर 37 के शक्ति नगर कालोनी में जलभराव से मुसीबत बढ़ गई है। बगल की कालोनियों और खाली प्लाट से आ रहे गंदे पानी से नागरिक परेशान हैं। अनुपम सिंह ने बताया कि कालोनी में जलभराव की सूचना नगर निगम के अफसरों को दी गई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

टिप्पणियाँ