चैम्बर आफँ कामसॅ की सराहनीय पहल से शीघ्र मिलीं राहत

गोरखपुर, (विश्वदेव सर्राफ)चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा की मुझे शिकायत मिली की शाहपुर वार्ड मे असुरन के पास  v mart के ठीक सामने नाले का निर्माण हो रहा है कल खुदाई के दौरान पानी की सप्लाई होने वाला पाईप फट गया  इसके वजह से सेठ गुलाम अलीहाता मे रहने वाले करीब चार सो लोगो को पानी का सप्लाई बाधित है उपरोक्त कालोनी के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शायर वफा  गोरखपुरी के साथ ही अफताब आलम जफरआलम बाबुभाई  ने पानी सप्लाई शीघ्र चालू करने की हमसे  गुहार लगाई और बताया की कौई अघिकारी सुन नहीं रहा है उपरोक्त जानकारी की जांच मे उपरोक्त कालोनी के अधिकांश लोग  पानी को लेकर सभी हताश एवं परेशान थे जिसके बाद  मेरे द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर शीघ्र अती शीघ्र पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालु करने के लिए सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारीयों को हमारे द्वारा अवगत कराते हुए जनहित की अती महत्वपूर्ण समस्या है अति गंभीर मामला है

तत्काल उपरोक्त प्रकरण को संग्यन लेकर समस्या से शीघ्र अती शीघ्र समाधान करावे हमारी उपरोक्त मांग पर सम्बन्धित अधिकारियो ने नाली निर्माण के दौरान क्षति गस्त पाइप को गढा खोद कर क्षति गस्त पाइप को निकाल कर नया पाइप लगा कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालु कर दी गई सिंघानिया के इस सराहनीय पहल के लिए उपरोक्त मौहल्ला वासियों ने बधाईयाँ दी है ।




टिप्पणियाँ