किसान कल्याण दिवस के रूपमें मनाया गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जयंती समारोह

गोलाबाजार  गोरखपुर (पवन गुप्ताशासन के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को किसान कल्याण दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में हर विकासखंड पर मनाया गया । इसी क्रम में गोला ब्लॉक के सामने स्थित वी एस ए वी  इंटर कॉलेज प्रांगण में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेला गोष्ठी कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टाल भी लगाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अस्मिता चंद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विशिष्ट अतिथि श्याम नारायण दुबे  रतन प्रकाश दुबे जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख  श्रीमती कुसमावती  देवी  व कार्यक्रम की अध्यक्षता गोला ब्लॉक के ग्राम प्रधान अध्यक्ष श्री संपूर्णानंद शुक्ला जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के  चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती चन्द  ने कहा  पंडित जी एकात्म मानव बाद के प्रणेता रहे।समाजकार्य के लिए उन्होंने अपनेपूरे जीवन को संकल्प कर दिया था। हमेशा अंत्योदय का सपना जीवन मे सजोये रहे।उनका सपना था कि विकास की किरण समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो के पास जब पहुचेगी ।तभी पूरे देश प्रदेश व समाज का विकास व उत्थान सम्भव है।

इस कार्यक्रम को वेलीपार किसान विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष श्री एस के तोमर मृदा वैज्ञानिक कृष्णानंद तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन  अखिलेश पांडे ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक ने किया।इस अवसर पर  अनिल सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेश राय  बीज गोदाम प्रभारी राज नारायण यादव शेषनाथ पाल, दीपांकर सरोज ,विजेंद्र कुमार ,राज कुमार मौर्य , आनंद बर्धन तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर एग्री जंक्शन से कृषि यंत्रों का स्टाल लगाए आनंद वर्धन त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बैंक से आए सभी फील्ड ऑफीसर इंडियन गैस सर्विस भारत गैस एजेंसी से आए हुए उज्जवला योजना के कर्मचारी समूह की महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पंचायत विभाग द्वारा मंडी समिति द्वारा फसल बीमा का स्टाल लगाया गया तथा 5 लाभार्थियों को उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस का वितरण किया गया बैंकों द्वारा 30 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया कृषि विभाग द्वारा पांच बखारी एवं तीन नैपसेक स्प्रेयर वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 किसानों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया।

टिप्पणियाँ