एसपी सिटी कोतवाली थाने पर फरियादियों की चौपाल में सुनी समस्या

गोरखपुर, (पवन गुप्ता)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा थाने की कार्यप्रणाली सुधारने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण अपराध नियंत्रण कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिले के चिन्हित थानो पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिन में 11 बजे से 11 बजे रात्रि तक  एसपी सिटी सोनम कुमार कोतवाली थाने पर थानांतर्गत आये हुये फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए व उनके समस्याओं का निराकरण किया एसएसपी द्वारा निर्धारित रोस्टर   के अनुसार अन्य 16 थानों पर अन्य राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा दिन में 11 बजे  से रात्रि 11बजे तक पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना गया व  । थाने पर मौजूद रहकर चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया  तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान "पुलिस चौपाल" के तहत सिटी मजिस्ट्रेट कोतवाली थाना आए हुए फरियादियों ने दुर्गा  पूजा के दौरान जिन गलियों में लाइट की व्यवस्था नहीं रहती है और घटनाएं होती रहती हैं जैसी अन्य समस्याओं से रूबरू कराया साथ में ही धार्मिक स्थलों पर दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान सादी वर्दी में पुलिस तैनात करने की बात कही एसपी सिटी ने लाइट ना रहने वाले स्थानों को चिन्हित कर लाइट लगवाने की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया धार्मिक दुर्गा पूजा के दौरान जरूरत के समय सादी वर्दी में पुलिस तैनात करने की बात चौपाल में कही।कोतवाली थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी कल्यान सिंह सागर सहित अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ