ऊबर ने लाँच की कॉर्पोरट शटल सेवा

 नयी दिल्ली 15 सितंबर,(वार्ता) ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने ऊबर कॉर्पोरेट शटल सेवा शुरू करने की घोषणा की है जो दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सेवा नई जीवनशैली में कर्मचारियों को काम पर सुरक्षित व किफायती तरीके से लाने ले जाने के लिए कंपनियों को एक नया साधन प्रदान करेगी। ऊबर कॉर्पोरेट शटल कंपनियों के लिए आवागमन की कस्टमाईज़्ड सेवा है, जो एक वाहन में 10 कर्मचारियों से लेकर 50 कर्मचारियों तक को बैठने की सुविधा प्रदान करेगी। एक भरोसेमंद, सुरक्षित व किफायती राईड प्रदान करने के लिए ऊबर की टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके यह सेवा कंपनियों को सस्टेनेबिलिटी के उद्देश्य पूरे करने में मदद करेगी और शहरों में वाहनों तथा ऑफिसों के बाहर पार्किंग की भीड़ कम कर प्रदूषण को रोकने में मदद करेगी।

टिप्पणियाँ