147 B पर ओवरब्रिज का बनना जनहित में बहुत जरूरी है-भुवनपति निराला


चौरीचौरा,(विश्वदेव सर्राफ) चैंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति  निराला ने कहा कि चौरी चौरा क्षेत्र के भोपा बाजार रेलवे ढाला संख्या (147 B) पर ओवर ब्रिज बनाये जाने से सैकड़ो गांव,दर्जनों स्कूल जिसमे इंटर कॉलेज से लगाए मीडिल  क्लास सहित दर्जन कोचिंग सेंटर सहित प्राचीन मंडी मुंडेरा बाजार का रौनक बढ़ जायेगा,एक समय में बड़े बड़े कारोबारी गुड़,दाल,भुजिया चावल,महुआ ,चमड़ा आदि प्रमुख मंडी थी जिसके व्यापारी देश प्रदेश से इस मंडी से खरीदारी करते थे और  यहाँ के व्यापारी इस कस्बा से अपना व्यापार होता था रात और दिन को व्यापारियों की तांता लगी रहती थी ,धीरे धीरे सब टूटता गया ,ढाला/क्रासिंग के वजह से उन सभी के धंधों में घाटा होता रहा और एक दिन बड़े व्यापारी कस्बा से पलायन कर दूसरे जगह पर अपना व्यापार करने पर मजबूर हो गए ,धीरे धीरे बाजार कॉलोनी में तब्दील होता चला गया ,जो छोटे छोटे व्यापारी सराफा ,कपड़ा ,किराना आदि के बचे है ,ढाला/क्रासिंग बन्द होने से दूर दराज से आने वाले व्यापारी बाजार में न आ के बाहर आदि जगहों से खरीदारी कर चले जाते है ,ढाला/क्रासिंग के वजह से व्यापारियो के लिये हमेशा खतरा बना रहता है , ढाला/क्रासिंग उस पर बैंक में पैसा जमा करने जाना होता है ,व्यापारी हमेशा डरा रहता है,कही कोई अप्रिय घटना न घट जाये ,सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी में एक्सीडेंटल केस में भी फायदा हो जायेगा समय से इलाज़ कर किसी की जान बचा पायेगा,कभी कभी तो इमरजेंसी में 108 पर फोन आने पर गाड़ी ढाला/क्रासिंग बन्द होने के कारण  समय  से न पहुचने पर लेट हो जाती है और मरीज की मौत तक हो गयी है ,बाजार से भी इस तरह कि कई घटनाएं हो चुकी है कई लोग काल के गाल में समा गए है ,ऐसे में 147 B पर ओवरब्रिज का बनाना बहुत हई जन हित मे बहुत जरूरी है ,स्कूल के छुटी के समय ढाला/क्रासिंग बन्द होने से बच्चे बच्चिया  ढाला/क्रासिंग पर घण्टो जाम में फसे होते है ,यहाँ तक कि मनचले भी उस समय सक्रिय हो जाते है ऐसा कई बार देखा गया है , ढाला/क्रासिंग बन्द होने से एमरजेंसी में पुलिस की जीप ढाला/क्रासिंग पर फस जाती है ,और मौके पर समय से नही पहुच पाते है ,ऐसे में 147 B पर ओवर ब्रिज का बनना  बहुत जरूरी है ।
बाजार ,कस्बा ,नगर के बच्चे नगर से दूर बस से स्कूल आते जाते परीक्षा के समय बस ढाला/क्रासिंग पर घण्टो बन्द होने से  उन बच्चे का  परीक्षा में देरी से जाना मजबूरी हो जाता है ।
इस लिये 147 B पर ओवर ब्रिज का जनहित में बनाये जाना बहुत जरूरी है ।
लेकिन कुछ भू माफिया इसका निर्माण नहीं होने देना चाहते है़ ..
 *जागो नगरवासियों... जागो*

टिप्पणियाँ