28 अक्टूबर को क्रेडिट आउटरीच कैम्प

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में सरकार द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में दिए जाने वाले रोजगार परक ऋण योजनाओं में आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत शासकीय ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किए जाने हेतु एनेक्सी सभागार में  28 अक्टूबर को  क्रेडिट आउटरीच कैम्प आयोजित कर बैंकों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को ऋण देकर लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा बैठक में लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य संबंधित सहयोगी बैंकों के अधिकारियों से जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कृषि ऋण प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह प्रधानमंत्री मुद्रा प्रधानमंत्री स्ट्रिक्ट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले हर व्यक्तियों को सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूर्ण कर लाभान्वित करने का कार्य बैंक  करें ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को किसी भी तरह बैंक कर्मचारी परेशान ना करें अगर परेशान करने की सूचना हमारे कार्यालय तक पहुंचती है तो उन बैंकों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। 

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने संबंधित  को निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित सभी आवेदनों की सूची अग्रणी बैंक को उपलब्ध करा दिए जाएं। लंबित आवेदनों को जल्द ही कार्यक्रम से पहले मंजूर कर दिए जाएं। कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी ऋण योजनाओं तथा बैंकों की योजनाओं में स्वीकृति पत्र-चेक लाभाथिर्यों को वितरण किए जाएंगे। ऋण वितरण के संबंध में जनपद में समस्त बैंकों को लक्ष्य भी प्रेषित कर दिए गए है। सभी बैंकों को शत-प्रतिशत  अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है इसमें किसी भी बैंक की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में लीड बैंक मैनेजर सहित संबंधित सभी विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ