दशहरा पर्व के मद्देनजर बिजली घरों पर मौजूद रहेंगे अवर अभियंता

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)दशहरा पर्व व प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलने वाली जुलूस के मद्देनजर बिजली निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के सभी बिजली घरों पर अवर अभियंता मुस्तैद रहेंगे। बिजली आपूर्ति में व्यवधान को दूर करने के लिए टाउनहाल बिजली घर को कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। अभियंताओं के साथ मीटर विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को बिजली घर पर लगाया है। जुलूस वाले रास्ते पर रेती रोड, बसंतपुर, नक्कीरोड, ट्रांसपोर्ट नगर के अधिकतम इलाकों में एबीसी केबल लगा दिया गया है। इससे मुर्तियां विसर्जन में प्रतिमा ले जाने के दौरान परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि तीन वर्ष पहले जुलूस वाले रास्ते पर दुर्घटनावश एक वन्य जीव की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । इसके बाद आनन फानन में रास्ते का सर्वे कराया गया। इसके बाद वहां झूल रहे तारों को हटाकर एबीसी केबल लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर उपभोक्ताओं की किसी प्रकार की समस्या आती है वह सीधे बिजली घर के नंबर पर संपर्क करने के अलावा अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी के फोन नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

एसई खुद करेंगे बिजली घरों का निरीक्षण;

प्रबंध निदेशक पूर्वांचल वितरण निगम ने अधीक्षण अभियंताओं को बिजली घरों व बिजली आपूर्ति की निगरानी की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत 30 तारीख तक रोजाना उन्हें बिजली घर, उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करना है। वहां आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं को जानकारी लेनी है। समय से उनकी समस्या समाधान करवाने की जिम्मेदारी अभियंता की होगी। अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा 18 को नार्मल, 19 को राप्तीनगर, 20 को लालडिग्गी, 22 को विकास नगर, 23 को तारामंडल, 25 को रूस्तमरपुर, 26 को राजेंद्र नगर, 27 को सूजरकुंड, 28 को खोराबार, 29 को शाहपुर बिजली घर और 30 अक्तूबर को टाउनहाल उपखंड कार्यालय पर रहेंगे।

टिप्पणियाँ