वास्तविक श्री कृष्ण कथा एवम देव यज्ञ,भजन व प्रवचन के त्रिदिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ

 
गोरखपुर, (विश्वदेव सर्राफ) आर्य समाज गोरखपुर एवम  महिला आर्य समाज गोरखपुर(उत्तर प्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में 124 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित वास्तविक श्री   कृष्ण कथा एवम देव यज्ञ,भजन व प्रवचन के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 18-10-2021 को प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ देव यज्ञ के साथ हुआ, यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य श्री डॉ0 शिवदत्त पांडे जी तथा ऋत्विज उनके गुरुकुल  के ब्रह्मचारी आदित्य एवम सुमित
     रहे,यजमान श्री वीरेंद्र नाथ गुप्त ,वरिष्ठ अधिवक्ता ,
इनकम टैक्स तथा जी एस टी, व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पद्मिनी रहे। यज्ञ में  आर्य समाज गोरखपुर के सदस्यों ,तथा पदाधिकारियों के अतिरिक्त नगर की अन्य आर्य समाजों के सदस्य एवम पदाधिकारियों के साथ साथ महानगर के प्रतिष्ठित नागरिक, माताएं एवम बहने भी उपस्थित रहीं।
    यज्ञ के पश्चात सहारनपुर के प्रताप वैदिक जी तथा करनाल हरयाणा के सुखदेव आर्य जी ,आर्य जगत के प्रख्यात भजनोपदेशकों का भजनोपदेश तथा आचार्य डॉ0 शिवदत्त जी का प्रवचन के साथ प्रातः कालीन वेला का समापन हुआ।
   सायंकालीन वेला ब्रह्म चरियों के द्वारा सायंकालीन ब्रह्मयज्ञ संध्यावंदन के साथ प्रारम्भ हुई ,जिसमे भजनोपदेशकों के सुमधुर भजनोपदेश के पश्चात आचार्य जी द्वारा वास्तविक श्री कृष्ण कथा के माध्यम से वास्तविक ईश्वर का बोध कराते हुए श्री कृष्ण जी के वास्तविक उज्जवल , निष्काम तथा आप्त व पवित्र जीवन के सत्य चरित्र का बोध कराया गया ।
   इस अवसर पर आज स्व0 डॉ0 सूर्य देव प्राणाचार्य जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके परिजनों ने अपने महान पूर्वजों के महान सुकृत्यों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही नारायण सेवा सहभोज का आयोजन कर 300 वंचित जनो को श्रद्धा पूर्वक भोजन भी कराया। 

टिप्पणियाँ