जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने संभाला मोर्चा

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) जाम के झाम से कराहता रहा गोरखपुर जिस रोड पर निकलिए उस रोड पर रेंगती रही जनता जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने संभाला मोर्चा। वैसे तो प्रत्येक सोमवार को जाम के झाम से शहरवासी उलझे हुए नजर आते हैं लेकिन आज दो कारणों से शहरवासी जाम के झाम में फंसे रहे एक तरफ 2 दिन पूर्व हुए मूसलाधार बारिश के कारण धर्मशाला व कौवाबाग अंडर ग्राउंड पुल के नीचे अत्यधिक  पानी जमा होने के कारण नगर निगम द्वारा कोई समुचित निकासी की व्यवस्था ना होने से शहरवासी परेशान हो रहे हैं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ियों से कुचल कर हत्या कर देने के विरोध में समस्त राजनीतिक पार्टियां सपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी किसान मुक्ति मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन के कारण शहर जाम के झाम में फसा रहा नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव शहरवासियों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने का काम किया अगर नगर मजिस्ट्रेट स्वयं मोर्चा नहीं संभालते तो देर रात तक  शहरवासी जाम के झाम में फंसे रहते हैं। और इधर उधर परेशान होती रहती शहर की जनता। इस दौरान सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता भी रही मौजूद।

टिप्पणियाँ