नेशनल मास्टर ट्रेनर ने जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग अफसर को दिया ट्रेनिंग

 गोरखपुर,(पवन गुप्ता)मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला के निर्देश पर मास्टर नेशनल चुनाव ट्रेनर प्रणव सिंह ने एनेक्सी सभागार में जनपद व मंडल के समस्त  उप जिलाधिकारियों  ट्रेनिंग देते हुए उनके दायित्व से अवगत कराया की  निर्वाचन की विश्वसनीयता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखना ही निर्वाचन अधिकारी की योग्यता की कसौटी है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के हर काम में यह प्रदर्शित होना चाहिए। विधानसभा 2022 चुनाव  की तैयारियों के सिलसिले में मंडल के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिलाधिकारियों 

को विधानसभा चुनाव 2022 में   बेहतर और सुगम निर्वाचन की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि  अधिकारियों को सुगम, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए आवश्यक जानकारियाँ दी जा रही हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्रिंग अधिकारी के दायित्वों, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, आदर्श आचरण संहिता और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

 मास्टर ट्रेनर  प्रणव सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी  के दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने निर्वाचन के दौरान नामांकन प्रक्रिया, नामांकन की संवीक्षा, अभ्यर्थी की अयोग्यता समेत अन्य विषयों पर बातें रखीं।  आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने निर्वाचन व्यय तथा निगरानी की बारीकियों को साझा किया। मतदाता सूची अद्यतन करने, कार्यबल तैनाती, सुरक्षा बल की तैनाती के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन तैयारियों, मतदान दल, मतदान केंद्रों की तैयारियों, रिजर्व पार्टी सहित अन्य तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मतदान के दौरान कोशिश करें कि एक दरवाजे से मतदाता अंदर हैं दूसरे दरवाजे से बाहर जाएं सभी मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए जिससे बाद में किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप है ना लगाया जा सके अगर लगाया जाए तो उसे पुनः सार्वजनिक किया जा सके ट्रेनिंग में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसीएम अरुण सिंह एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम खजनी पवन कुमार एसडीएम बांसगांव विनय पांडेय सहित मंडल के अन्य उप जिला अधिकारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ