प्रशासन का मुख्य स्तंभ होता लेखपाल- डीएम

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) राजस्व कानूनगो व लेखपालो के एक दिवसीय बृहद कार्यशाला का आयोजन बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित की गई जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि प्रशासन का मुख्य स्तंभ लेखपाल होता है बगैर लेखपाल के कोई भी कार्य करना संभव नहीं है चाहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को मदद करना हो या कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से अपने धर आए हुए प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य हो या कोरोना  मरीजों को खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य लेखपालों द्वारा किया गया। लेखपाल संवर्ग प्रशासन का एक अहम अंग है। ऐसे में सभी को कार्य एवं दायित्व के प्रति सतर्कता बरतते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। जिससे आमजन को कोई दिक्कत न आए। आप लेखपालों द्वारा बेहतर कार्य करने से प्रशासन की  छवि बेहतर होती है लेखपाल को जिस काम के लिए लगा दिया जाता है लेखपाल अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रशासन के मनोबल को ऊंचा करने में अपना सहयोग बराबर देता रहता है उसी तरह राजस्व कानूनगो भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रशासन का सहयोग करता रहता है। जिलाधिकारी ने कहा  कि कार्यशाला  का उद्देश्य है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आम जनमानस हेतु उपयोगी सार्वजनिक/सामुदायिक स्थलों पर अनाधिकृत कब्जा/अतिक्रमण किये जाने की शिकायतें संज्ञान में आ रही हैं जिसके निराकरण हेतु आम जनमानस को अनावश्यक रूप से दूरस्थ ग्रामों से चलकर जनपद मुख्यालय तक आना पड़ता है इस संबंध में जनपद के प्रत्येक ग्राम में विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक उपयोग हेतु आरक्षित भूमि जैसे- तालाब पोखरा नाला चकरोड सेक्टर रोड खेल का मैदान चारागाह नवीन परती बंजर आदि भूमि पर किये गये अवैध कब्जे/अतिक्रमण जनहित के दृष्टिगत अतिक्रमण मुक्त कराते हुए ग्राम में सभी आरक्षित भूमि का चिन्हिकरण/सीमांकन कर मनरेगा योजना के अन्तर्गत नियमानुसार आरक्षित भूमि को विकसित कर आम जनमानस के उपयोगार्थ सुलभ कराया जाना आवश्यक है, जिसमें योजनान्तर्गत पंजीकृत जाॅबकार्ड धारकों को पर्याप्त रोजगार की उपलब्धता के साथ-साथ आम जनमानस को सार्वजनिक उपयोग की भूमि के निर्वाध उपयोग हेतु उपलब्ध होने की उत्पन्न स्थिति से ग्रामीण अंचलों से उक्त प्रकृति की शिकायतों का निस्तारण स्वतः हो सकेगा कार्यशाला में मुख्य रूप से जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा प्रधानाचार्य राज्य से प्रशिक्षण केंद्र संजय सिंह शासकीय अधिवक्ता केके यादव शासकीय अधिवक्ता सुभाष यादव सहित जनपद के समस्त है तहसीलदार कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ