जय बाबा केदारनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय, जिले के 06 शिवालयों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

  देवरिया(सू0वि0) 5 नवम्बर। दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा की सुबह उस वक्त शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया। श्री केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जनपद में इन कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण को लोगों ने बड़ी तन्मयता के साथ देखा।

           इस अवसर पर जनपद के 6 शिवालयों में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ और शिवालयों पर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। बाबा सोमनाथ मंदिर में सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। सदर विधायक ने कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन कर रहे भक्तों की मंडली का उत्साहवर्धन किया और तदोपरांत मंदिर में पूजा-अर्चना किया। इस दौरान तहसीलदार सदर, नगर मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

      बरहज के बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में भी कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। यहाँ विधायक सुरेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने श्री केदारनाथ तीर्थस्थल के महात्म्य पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री जी द्वारा इसके लिए किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान भजन- कीर्तन मंडली की प्रस्तुति और भक्तों के जयकारे मंदिर को आध्यात्मिकता से परिपूर्ण करते रहे। इस दौरान एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

    रुद्रपुर के बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। ॐ नमः शिवाय, बम-भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहा। यहाँ मौजूद भजन-मंडली ने अपनी प्रस्तुति से अध्यात्मिक वातावरण में वृद्धि की। यहाँ एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय अपने प्रशासनिक अमले के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

      इसी प्रकार मझौलीराज के बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर, कंचनपुर के गंगाधर बाबा मंदिर, भाटपाररानी में हरेराम चौराहे के पास स्थित श्रीरामपुर मठ सहित जनपद के कई शिवालयों में सजीव प्रसारण के साथ भजन- कीर्तन का आयोजन भी हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं  बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

       उल्लेखनीय है कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम से उनका पुराना रिश्ता है और आज अपने सपने को साकार होता देख उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

टिप्पणियाँ