छठ पर व्रती महिलाओं ने राप्ती नदी रामघाट व पोखर पर के घाटों पर उगते सूर्य की आराधना किया

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) आस्था के महापर्व छठ पर्व  छठ व्रती महिलाओं ने राजघाट राप्ती नदी रामघाट  भीम सरोवर मानसरोवर जटाशंकर सूर्यकुंड डोमिनगढ़ महेशरा मीरपुर राप्ती नदी सहित छोटे बड़े जनपद के 390 तालाबों व नदियों के घाटों पर छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्द्ध दे कर  36 घंटे के व्रत का समापन किया। बृहस्पतिवार की सुबह आस्‍था उमड़ पड़ी छठ पर उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्‍य देकर पूजन-अर्चन किया। इसी के साथ  छठ व्रत का समापन हुआ। इस दौरान  घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा भोर की ठंड के बाद भी आस्‍था में कहीं भी कमी नहीं दिखी डीजे के धुन पर छोटे बच्चों बड़े झूमते नजर आए

घाटों पर सूर्य के उगने का इंतजार व्रती महिलाएं कर रही थीं। ज्‍यों ही सूर्यदेव का दर्शन हुआ राजघाट राप्ती नदी रामघाट  भीम सरोवर मानसरोवर जटाशंकर सूर्य कुंड डोमिनगढ़ महेशरा मीरपुर राप्ती नदी सहित जनपद के छोटे बड़े 390 नदियों तालाबो व पोखरों के जल में खड़े होकर उन्‍हें अर्घ्‍य दिया और पूजन-अर्चन किया। घाटों पर छठ मइया, गंगा मइया और सूर्य देव की जयकार होने लगी। सभी में उत्‍साह का आलम था। पूजन-अर्चन के बाद व्रती महिलाओं के व्रत का समापन हुआ। इसके बाद घर पहुंचकर उन्‍होंने व्रत का पारण किया।

बता दें कि  छठ पर खरना के साथ ही सोमवार  से निर्जला व्रत की शुरूआत हुई थी। यह व्रत 36 घंटे का था। पूजन और अर्चन के लिए राप्ती नदी के रामघाट गोरखनाथ मंदिर भीम सरोवर मानसरोवर जटाशंकर सूर्य कुंड महेश्वरा डोमिनगढ़ मीरपुर सहित जनपद के 390 छोटे बड़े नदी नहर व तालाबों शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी नहर और पोखरों के पानी में खड़ी होकर व्रती महिलाओं ने  उगते सूर्य की आराधना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा छठ व्रती महिलाओं को किसी प्रकार का घाट पर दिक्कत ना होने पाए पर्याप्त मात्रा में शादी वर्दी में महिला व पुरुष सिपाहियों व उपनिरीक्षक को डियूटी पर लगा रखा था साथ में सीओ व एडिशनल एसपी को नियुक्त कर रखा था जो अपने अपने ड्यूटी लगाए हुए स्थानों पर भ्रमण सील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे जिससे 390 सहित अन्य छोटे बड़े घाटों पर सकुशल छठ व्रत का समापन हुआ। एडीजी अखिल कुमार डीआईजी  गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ जिला अधिकारी विजय किरन आनंद स्वयं निगरानी पर लगे रहें और पूरा प्रशासन अमला को लगा रखा था कि किसी छठ व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जगह जगह लगाया गया था।

टिप्पणियाँ