जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)  जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि जीने जीने जगहों पर जाम की समस्या बराबर बनी रहती है उन स्थानों के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और हमारे द्वारा निरीक्षण कराया जाए जिससे जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए उपयुक्त कार्य किया जा सके प्रत्येक सोमवार को जाम के झाम में जनपद वासी फंसे रहते हैं लेकिन अन्य दिनों में भी उसी तरह की स्थिति बनी रहती है उससे शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए कारगर उपाय किए जा रहे हैं बहुत ही जल्द शहर वासियों को जाम के झाम से निजात मिल जाएगा। डीएम विजय किरन आनंद ने अफसरों से सिटी मोबिलिटी प्लान पर चर्चा की और सभी विभागों के अफसरों को इस काम में जुट जाने को कहा। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए विभागों से समन्वय रखने की जिम्मेदारी  दी गई है।  इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को लागू करने के लिए कार्य चल रहा है सड़कें चौड़ी की जा चुकी हैं। इसके बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। गोलघर इलाका महीनों पहले नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा चुका है लेकिन यहां पटरी व्यवसाय बदस्तूर जारी है। गोलघर में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा चुकी है उसके बावजूद है पार्किंग में अपनी गाड़ियां न खड़ा कर रूट पर ही गाड़ियां खड़ी करते हैं उन्हें वाहन चालकों को पर कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिससे वाहन चालकों को सबक मिल सके 

डीएम विजय किरन आनंद ने मुख्य विकास अधिकारी नगर निगम जीडीए यातायात लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) पुलिस आदि विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात इंदु प्रभा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ