गगहा,(पवन गुप्ता) बांसगांव संसदीय क्षेत्र के गगहा विकास खण्ड में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ गगहा स्थित दुर्गा मन्दिर के खण्डसारी मिल के परिसर में आयोजित किया गया।शनिवार को गगहा ब्लाक में स्थित दुर्गा मंदिर के खण्डसारी मिल में सांसद खेल स्पर्धा की शुभारंभ बांसगांव विधानसभा के विधायक डाक्टर विमलेश पासवान व जिला कुश्ती सचिव मायाशंकर शुक्ला ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया खेल स्पर्धा में गगहा के 85 पहलवानो ने विभिन्न किलोग्राम भार में अपना दमखम दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर संसदीय क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया।हम आप सभी वादा करता हूं कि अपने संसदीय क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष खेलों का आयोजन करुगा। और कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, संचालन विकास सिंह ने किया।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका प्रभाकर राय व उद्धघोषक उमेश राय रहे। कार्यक्रम में बासगांव विधायक विमलेश पासवान, अमित सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा क्रीडा अधिकारी रंणजीत शाही, मारकण्डेय राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, अमित सिंह, जिला युवा महामंत्री अमित पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप शाही,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील शाही,मंहन्थ सिंह,सरदार प्रदीप सिंह,गगन सिह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें