छठ घाटों पर साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाए- डीएम


 गोरखपुर,(पवन गुप्ता) छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में और हर्षोंल्लास के साथ संपन्न हो जाए इसके लिए डीएम विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा जिलाधिकारी सभागार में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुरक्षात्मक एहतियाती उपायों के तहत पर्याप्त संख्या में सरकारी नाव प्रशिक्षित गोताखोर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने घाटों पर एहतियात के तौर पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों की सुंदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है ताकि आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके. इसके तहत बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में  पुलिस की पर्याप्त तैनाती,  लाइट, शौचालय ,पेयजल आदि की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है उधर कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर में छठ पूजा के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक परामर्श दिए गए हैं जिसका पालन करने का जिलाधिकारी ने अपील की है. उन्होंने कहा की सभी व्रती यथासंभव अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें. छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है साथ ही छठ व्रत के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने तथा 2 गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी गई है. इसके अतिरिक्त तालाब में अर्घ देने के दौरान डुबकी नहीं लगाने की सलाह दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ