चैम्बर चेम्बर आफँ कामसॅ ने दीपावली महा पर्व पर गरीबों को मिठाई फुलझडी मोमबत्ती माचिस का क्या वितरण
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ)चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया के नेतृत्व दीपावली महा पर्व पर बस फोड झंकार टाकीज जुबली चौक बस फोड बैंकरोड़ काली मन्दिर गोलघर नकों बाबा धर्मशाला बाजार रेलवे घर्मकाटा रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी रामगढ़ताल के समीप गरीबों को 325 पाकेट जिसमें प्रति पाकेट 250 ग्राम लड्डू एक पाकेट फुलझड़ी दो मोमबत्ती एक माचिस का वितरण किया सिंघानिया ने कहा है कि ऐसे कार्य क्रम हम सब को एक बड़ा संदेश भी दे देता है असहायों के साथ दीपवाली पर्व माना दीपवाली महा पर्व पर मिठाईया का वितरण करना हमे मानवता का संदेश देती है वही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है मिठाई फुलझडी मोमबत्ती माचिस पा कर सभी के चहरे खिल उठा उपरोक्त वितरण कार्य क्रम में अभयनिषाद, पवनसिधानिया, गुलज़ारीयादव, विशालचौहान, सतीशगुप्ता, राहुलजी, राजूगुप्ता, मनोजत्रिपाठी, मनोजगोयल, आनंदगुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें