गोरखपुर,(पवन गुप्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारियांे के सम्बन्ध मे अधिकारियों को निर्देश दिया कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाये और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एंव व्यवस्था उपलब्ध कराया जायें।
मुख्यमंत्री ने मंदिर मं आयोजितबैठक में कहा नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग सड़को को ठीक करे जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाये साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाया जाये। उन्होंने इसके अलावा रेलवे एवं रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दिन विशेष ट्रेनों एवं बसो का संचालन भी किया जाये।
बैठक में एडीजी अखिल कुमार, मण्डलायुक्त रवि कुमार एन0जी0, आईजी ,जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण नगर आयुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें