परिवार परामर्श केंद्र के लिये उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल , कांस्टेबल को एसपी साउथ ने दिया टिप्स

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा की पहल पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह अपने कार्यालय पर परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग कर बिछड़े परिवारों को  मिलाने के लिए उपनिरीक्षक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को परिपक्क कर दिया टिप्स। पति-पत्नी, पिता-पुत्र अथवा परिवार के अन्य सदस्यों के बीच आपसी विवाद को तूल देने के बजाय रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाकर प्रेम की चासनी में घोला जाएगा  शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह  ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र इच्छुक उपनिरीक्षक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल  परिवार परामर्श केंद्र में नियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कार्यालय में साक्षात्कार दिया योग्य अभ्यर्थियों को  पारिवारिक विवाद से संबंधित आने वाली शिकायतों के निवारण हेतु परिवार परामर्श केंद्र पर नियुक्त किया जाएगा जिससे पारिवारिक विवादों का निराकरण किया जाएगा। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा की पहल पर परिवार को टूटने से बचाने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का गठन किया गया है अब नियुक्त किये गए उपनिरीक्षक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बिछड़े हुए परिवार को मिलाने का काम करेगी जिससे दोनों पक्षों को अधिकतम तीन बार बुलाया जाएगा। यहां काउंसिलिग के बाद भी बात नहीं बनती है तो पीडित पक्ष की अपेक्षा व मामले की गंभीरता के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। परिवार परामर्श केंद्र पर अधिक से अधिक परिवारों को मिलाने का काम किया जाएगा।

टिप्पणियाँ