गोरखपुर,(पवन गुप्ता) सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने पदभार किया ग्रहण। 2015 बैच के (पीसीएस) प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी मूलतः जौनपुर निवासी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जौनपुर में ग्रहण कर दर्शनशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट इलाहाबाद विश्वविद्यालय कर 2015 में प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी बनने के बाद पहली पोस्टिंग 2017 में प्रतापगढ़ नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति हुआ था शासन ने जुलाई 2021 में तहसीलदार के पद पर पदोन्नत कर गोरखपुर भेजा । जिलाधिकारी ने 28 जुलाई 2021 को सहजनवा तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया था वहां से बांसगांव का तहसीलदार बनाया गया था इनके कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सदर तहसील का तहसीलदार नियुक्त आज सोमवार को किया। श्री शुक्ला ने सदर तहसील पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना के साथ बंटागिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने बताया कि शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं व परियोजनाओं को अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वरीयता के आधार पर अपने राजस्व कर्मचारियों के सहयोग से करने का कार्य करेंगे न्यायालय में लंबित मुकदमों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर अधिवक्ताओं का बहस सुनने के बाद वादी को न्याय संगत न्याय देने का कार्य करेंगे जिससे वादी को न्याय मिल सके हमारे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा। अवैध तरीके से तालाब खलिहान जैसे अन्य राजस्व भूमि पर कब्जा किए हुए संपत्तियों को राजस्व कर्मचारियों के सहयोग से कब्जा मुक्त करने का काम किया जाएगा तथा राजस्व बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली राजस्व अमीन के द्वारा निर्धारित समय पर कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें