उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये :मण्डलायुक्त

गोरखपुर 30 नवम्बर (पवन गुप्ता) मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने निर्देश दिये है कि उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।

     उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। औद्योगिक क्षेत्र गीडा में सी.ई.टी.पी. की स्थापना के संबंध में बताया गया कि इस हेतु रू0-92.34 करोड़ का डीपीआर एनएमसीजी को प्रेषित किया जा चुका है। कालेसर प्वाइन्ट को आवासीय एवं कामर्शियल में विकसित करने के सम्बंध में गीडा द्वारा बताया गया कि योजना का तलपट मानचित्र कन्सल्टेन्ट द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया है प्रथम चरण में लगभग 70 एकड़ भूमि विकसित करने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

     औद्योगिक क्षेत्र गीडा में रेडिमेड गारमेन्ट से जुड़े उद्यमियो हेतु फ्लैटेड फैक्ट्री के स्थापना के सम्बंध में गीडा द्वारा बताया गया कि योजना भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है और इसमें कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाये। औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित ईकाईयो को विद्युत आपूर्ति की जाने वाली जर्जर विद्युत लाइन का तार ठीक कराने के सम्बंध में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि ढीले तारो को ठीक कर दिया गया है तथा टेढ़े विद्युत पोलो को सीधा कर दिया गया है।     

    प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2021-22 की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मण्डल में 312 लक्ष्य के सापेक्ष 285 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत तथा बैंकों द्वारा 161 को ऋण वितरित किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 311 लक्ष्य के सापेक्ष 218 आवेदन पत्रों स्वीकृत तथा बैंकों द्वारा 138 को ऋण वितरित किया गया है जिसमें मण्डल में जनपद कुशीनगर की प्रगति दोनो योजनाओ में कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग कुशीनगर पर नाराजगी प्रकट करते हुए उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा  कहा कि बैंकर्स शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें, अनावश्यक पत्रावलियां लंबित नही होनी चाहिए।

    निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित समस्याओं के संबंध में बताया गया कि गोरखपुर में 27 नवम्बर तक निवेश मित्र पोर्टल पर एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा के उपरान्त विभिन्न विभागों के कुल 15 मामले लंबित है। महराजगंज में कुल 1, देवरिया में 3 तथा कुशीनगर में कुल 1 मामले लंबित है। मण्डलायुक्त ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी मामले लंबित नही होने चाहिए। संबंधित विभाग समयबद्ध ढंग से इसका निस्तारण सुनिश्चित करें।

    बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी तथा उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ