गोरखपुर,(पवन गुप्ता) जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपने कार्यालय में पीडब्ल्यूडी के तीनों खंडों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता युक्त अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए जिससे जनपद के विकास कार्यों में चार चांद लग सके। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दौरान खराब हो चुकी सड़कों को पूर्ण तरीके से दुरुस्त किया जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा अन्य कार्यों को भी अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें