छठ पूजा के अवसर पर यातायात डायवर्जन

 गोरखपुर, छठ पर्व के अवसर पर महानगर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिनांक 10.11.2021 को समय 14.00 बजे से 19.00 बजे तक एंव  दिनांक 11.11.2021 को प्रातः 02.00 बजे से 10.00 बजे तक वाहनों का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार से प्रभावी रहेगाः-

1-संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 10.11.2021 को समय 14.00 एवं 11.11.2021 को प्रातः 02.00 बजे से छठ पूजा की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किये जायेगे, ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

2-बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को दिनांक 10.11.2021 को समय 14.00 एवं 11.11.2021 को प्रातः 02.00 बजे से छठ पूजा की समाप्ति की समाप्ति तक बेलीपार क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जायेगा, ये वाहन रामनगर करजहां एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

3-कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

4- देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहा फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

5-अमर उजाला तिराहा से लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को अमर उजाला तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहाँ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किये जायेगे।

6-नौसड़ चौराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ सभी प्राकर के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। 

7-दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टी0पी0 नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा एवं साइकिल से आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

8-घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती .चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

9-अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

10-नार्मल टैकसी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

11-नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

12-हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

13-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

14-विजय .चौक से अलीनगर, चरनलाल .चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

15-खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

16-घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

17-लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती .चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

18-फलमण्डी चैराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

19-जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

20-मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

21-सभी प्रकार के राजकीय वाहन एवं प्राइवेट वाहन आदि सी0एस0 चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाइपास मार्ग से पादरी बाजार चौकी, फातिमा अस्पताल, खजान्ची चौराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौकी होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ जायेगी ।रोडवेज एवं एम्बुलेन्स जैसे वाहनो को आने-जाने दिया जायेगा।

22-फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौकी चौराहा बाईपास मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जायेगी। 

                                                               

इन्दु प्रभा सिंह

पुलिस अधीक्षक यातायात

गोरखपुर।

टिप्पणियाँ