सदर तहसीलदार ने किया निर्वाचन प्लानिंग समीक्षा बैठक

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे आरके सहित अन्य कर्मचारियों के साथ सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला सदर तहसील सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गरुड़ ऐप डाउनलोड करने के साथ ही ऑनलाइन सत्यापन आदि की बारीकियां बताई गईं

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दिनों विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। सदर  तहसीलदार बृजमोहन की अध्यक्षता में आरके सहित अन्य के साथ  तहसील सभागार में  वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा गरुड़ एप डाउनलोड करने की जानकारी दी गई। तहसीलदार ने उक्त कर्मियों को गरुड़ एप के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन करने, मतदाता सूची में जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो दुरुस्त करने की विधि बताई।

अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बूथों पर मतदाता सूची में खामियां मिल रही हैं। जिसे संबंधित  द्वारा मौके पर जाकर दुरुस्त कराया जाए। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में तहसीलदार न्यायिक नीलम तिवारी नायब तहसीलदार वशिष्ठ नारायण वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ