दोनों देशों की धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों की शुद्ध करने की दिशा में प्रयास

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) सोमवार को भारतीय दूतावास व नेपाली दूतावास के कर्मचारियों की संयुक्त मोटरसाइकिल रैली आज गोरखपुर पहुंची जिसका शुभारंभ 11 नवंबर को नेपाल के पशुपतिनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर से किया गया। जो चंपारण होते हुए वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही ललित घाट पर स्थिति नेपाल मंदिर के दर्शन किए गए इस रैली का मुख्य उद्देश नेपाल और भारत में सदियों पुराने धार्मिक और संबंधों को सुदृढ़ करना है दोनों देश के युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत संजोने के लिए प्रेरित करना है इसके अलावा दोनों देशों के आम लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करना है मोटरसाइकिल रैली में 41 सदस्य टीम ने भाग लिया।
भारतीय दूतावास के शैलेंद्र दईयर ने बताया कि भारतीय दूतावास नेपाल ने इस मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया है रॉयल इनफील्ड पशुपतिनाथ काशी मंदिर काठमांडू से यात्रा निकली है। स्वच्छता का भी संदेश दिया है वाराणसी के 2 घाटों में सफाई करके श्रमदान किया। यह मोटरसाइकिल रैली काठमांडू से शुरू कर काठमांडू ही समाप्त होगी।

टिप्पणियाँ