जिले के 104 उपकेंद्रों का सीएम ने किया शुभारम्भ

 देवरिया(सू0वि0) 05 दिसंबर | प्रदेश में 5000, नवीन उपकेंद्रों, बीएसएल 2 और माँ नवजात ट्रैकिंग ऍप  (मंत्र) का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में वर्चुअल किया गया,  जिसमे  इस जनपद के  104 नए स्वास्थ्य उप केंद्र का लोकार्पण सम्मिलित हैं, जिसका सजीव प्रसारण सीएमओ कार्यालय के परिसर में किया गया।

     सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह  के दौरान लोकार्पण कार्यक्रम में सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने  कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जिसमें एक कदम और बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में 5000 नवीन उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण समारोह में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि  जनपद में 104 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों का शुभारम्भ किया गया। जहां लोगों को  स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी| एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि मंत्र ऍप से माँ और नवजात बच्चे की मॉनिटरिंग की जाएगी| ऍप का संचालन करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द ही ट्रेनिंग दी जाएगी|

    कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डा राजीव कुमार सक्सेना,  एसीएमओ सुरेन्द्र चौधरी, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, बाल रोग विशेषज्ञ आरके श्रीवास्तव, डा जफर अनिस , डीसीपीएम राजेश गुप्ता, प्रवीण निखर,  डीपीएम पूनम, अंबिकेश पाण्डेय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ