गोरखपुर की गौरवगाथा को बयां करने वाला भव्य म्यूजियम बनाएगा जीडीए, 25 करोड़ रुपये आएगा खर्च

गोरखपुर: पुलिस लाइन के सामने डेढ़ एकड़ में म्यूजियम बनाने की तैयारी, 25 करोड़ रुपये आएगा खर्च, जीडीए उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के सामने किया म्यूजियम के प्रस्तावित ले-आउट का प्रस्तुतिकरण।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर की गौरवगाथा, धर्म, त्यौहार और संस्कृति को बयां करने वाला एक भव्य म्यूजियम बनवाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। पुलिस लाइन के सामने स्थित डेढ़ एकड़ भूमि पर इसका निर्माण कराया जाएगा जिस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर डीएम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जीडीए उपाध्यक्ष ने म्यूजियम के प्रस्तावित ले-आउट का प्रस्तुतिकरण किया।

दरअसल वर्तमान में गोरखपुर में अभी ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां एक ही जगह पर गोरखपुर का इतिहास, वर्तमान, कला, संस्कृति आदि हर तरह की जानकारी मिल सके। इसे ही ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने एक म्यूजियम तैयार कराने की मंशा जाहिर की थी।

टिप्पणियाँ