यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों से पुलिस निपट रही है अब सख्ती से

गोरखपुर । यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जहां अधिकारी सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं वहीं कुछ युवा पीढ़ी सड़कों पर जान जोखिम में डालकर स्टंट भी कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों से विभाग सख्ती से निपट रहा है ताजा मामला सोमवार को शाम को हुआ जब यातायात निरीक्षक ए ए अंसारी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए भ्रमण कर रहे थे तभी मेडिकल कॉलेज रोड पर एक युवक तीन सवारी बैठाकर स्टंट करता हुआ नजर आया। यातायात निरीक्षक ए ए अंसारी ने ऐसे युवक को सबक सिखाते हुए उसका 7500 रुपए का चालान किया गया युवक की पहचान राहुल पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी सिंदुरिया महाराजगंज के रूप में हुई है युवक अपने स्कूटी पर दो युवतियों को बैठाकर स्टंट कर रहा जिसका का वीडियो भी सामने आया है जिसका यातायात पुलिस ने तीन सवारी बैठाकर चलना, यातायात नियमों का उल्लंघन करना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने समेत विभिन्न आरोपों में ₹7500 का जुर्माना लगाया गया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि युवक के परिवार वालों को भी बुलाया गया है और उन्हें सख्त वार्निंग दी गई है कि अपने बच्चे को यातायात नियमों का पालन करना सिखाए।

टिप्पणियाँ