कपड़ों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों का विरोध निश्चित रूप से महत्वपूर्ण एवं सही कदम है -सिंघानिया

गोरखपुर, (विश्वदेव सर्राफ)  चेम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सिंघानिया ने  कहा कि कपड़ों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों का  विरोध निश्चित रूप से महत्वपूर्ण एवं सही कदम है   हम सभी इस न्याय संगत मांग का समर्थन करते है। जीएसटी परिषद को आमजन के साथ व्यापारियों की समस्या से निजात दिलाने की शीघ्र पहल करनी चाहिए। कपड़ों पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर आगामी एक जनवरी से 12 फीसदी करना आमजन के हीत में कदापि उचित नहीं है।
सिंघानिया ने कहा कपडों पर ''जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों का विरोध उचित है। जीएसटी परिषद की कल होने वाली बैठक में मैं कपड़े पर कर कम रखने के सम्बन्ध में एक मांग पत्र भेज कर कपडों पर जीएसटी बढोतरी का त्याग कर पहले की तरह जीएसटी रहने दे। बैठक में भुवनपतिनिराला, बिजयसिंघानिया, राजूगुप्ता, सुरेशजायसवाल, विकासअग्रवाल, अभयनिषाद, गुलजारीयादव, पवनसिधानिया, बीरेन्द्र गुप्ता, अशफाकहुसैनमेकरानी, महेशमृगवानी, महेन्द्रअग्रवाल, आनंदगुप्ता, राहुलदतमिश्रा आदी लोग उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ