गोरखपुर,(पवन गुप्ता)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने नव वर्ष पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2021 समाप्त होने वाले वर्ष के अंतिम दिन तथा आने वाले वर्ष 2022 के प्रथम दिन 1 जनवरी को नौकायन सहित गोरखनाथ मंदिर बुढ़िया माई मंदिर सहित भीड़ भाड़ होने वाले स्थानों पर आम जनमानस की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था किया हैं जिससे जनपद वासी 2021 के अंतिम दिन व 2022 के प्रथम दिन हर्षोल्लास के साथ निडर होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ नव वर्ष का जश्न मना सकें। नौकायन पर विशेष पुलिस व्यवस्था आम जनमानस की सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए लगाई गई है जहां पीएसी व रामगढ़ ताल में जल पीएसी तैनात किया गया है 31 दिसंबर को रात्रि व 1 जनवरी को सुबह 8 बजे से रात्रि तक अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आए हुए भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे रामगढ़ ताल क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए चंपा देवी पार्क में अस्थाई पार्किंग बनाया गया है तथा भीड़ भाड़ क्षेत्रों सहित रामगढ़ ताल क्षेत्र में बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है इन क्षेत्रों में ड्यूटी लगाए गए स्थानों पर पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों का शत प्रतिशत निर्वहन करेंगे अगर किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है रात्रि 11 बजे के बाद कोई भी प्रतिष्ठान खुला हुआ पाया गया या कोई व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा। नौकायन क्षेत्र पर नए वर्ष पर भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने 19 सीसी कैमरे लगवाए हैं जिसकी निगरानी यातायात ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सक्षम अधिकारियों द्वारा किया जाएगा जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान किया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संभावित भीड़ को देखते हुए रामगढ़ ताल क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सादी वर्दी में महिला व सिविल पुलिस सहित पीएसी के जवान तैनात कर रखे हैं जिससे भीड़ का लाभ उठाकर मनचलों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन पर कार्यवाही किया जा सके भीड़ भाड़ स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में शादी वर्दी में पुलिस रहेगी तैनात। रामगढ़ ताल क्षेत्र में ड्यूटी स्थानों पर जवानों को चेक कर पुलिस अधीक्षक नगर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया और सीसी कैमरे के बारे में जानकारियां प्राप्त कर उसकी सारी निगरानी अपने आफिस सहित मोबाइल पर उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया जिससे बराबर भीड़ व मनचलों पर निगरानी रखी जा सके और रामगढ़ ताल क्षेत्र में आने वाली आम जनमानस की सुरक्षा होती रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर रामगढ़ ताल नौकायन का निरीक्षण कर संबंधित कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें